नवरात्रि से पहले ही रुड़की में फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। केले की कीमत में 20 रुपये दर्जन का उछाल आया है। अन्य फलों के दामों में भी 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे व्रत रखने वालों की थाली पर झटका लगा है। सीनियर सिटीजन सोसाइटी ने इस पर चिंता जताई है।नवरात्र के पहले दी दिन फलों के दाम आसमान छूने लगे। बाजार में केले की कीमत 60 रुपए दर्जन से सीधे 80 रुपए दर्जन तक पहुंच गई। बाकि अन्य फलों में 20-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है
नवरात्र शुरू होते ही फलों के दामों में तेजी से उछाल
शनिवार को पवित्र चैत्र नवरात्र का पहला नवरात्र शुरू हो गया है। चैत्र नवरात्र में माता के भक्त बड़ी श्रद्धाभाव से उपवास (व्रत) रखते हैं। व्रत के समय श्रद्धालु सात्विक फलाहार करते हैं। लेकिन नवरात्र शुरू होते ही बाजार में फलों के दामों में तेजी से उछाल आया है।
वहीं कुट्टू का आटा, श्यामक चावल, व्रत वाले चिप्स पर भी 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है। जिससे व्रत की थाली पर झटका लगा है। लेकिन चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन फलों की इस तरह तेजी से दाम बढने को लेकर सीनियर सिटीजन सोसाइटी ने चिंता व्यक्त की है।