Fri. Dec 26th, 2025

नैनीताल दौरे पर मॉर्निंग वॉक में सीएम धामी, आमजन से किया संवाद

नैनीताल दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह प्रातःकाल भ्रमण के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा और नए वर्ष के मद्देनज़र पर्यटकों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, यातायात सुचारु रखने और अत्यधिक ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान पहले से तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान आम जनता और पर्यटकों दोनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने नैनीताल क्लब परिसर और आसपास मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर सरकार की विभिन्न योजनाओं, नैनीताल में पार्किंग व्यवस्था और अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया।

इस अवसर पर एसएसपी मंजूनाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी अध्यक्ष अनिल डब्बू, मंडी सलाहकार मनोज जोशी, नितिन कार्की, अरविंद पडियार, संतोष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सुबह करीब दस बजे गुरुद्वारे में आयोजित वीर बाल दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे नयना देवी मंदिर में दर्शन करेंगे और मानसखंड योजना के अंतर्गत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *