नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से खबरें आ रही है कि कई पार्टी पदाधिकारी सीट आवंटन से खफा हैं और कई लोग इस्तीफा देने का मन बना चुकें हैं। इसी के साथ पार्टी से 35 साल से जुड़े दीपक बलूटिया भी अपना इस्तीफा दे चूके हैं। खबर थी कि डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल जो कि पूर्व सांसद भी हैं और वर्तमान में बार काउंसिल के अध्यक्ष भी है का टिकट फाइनल हो चुका थाए किंतु उसके बावजूद रातों-रात न जाने किस कारण टिकट बदला गया है, जिसमें कार्यकर्ताओं में रोष है और पार्टी के अधिकतर कार्यकर्ता पार्टी के इस फैसले से हतप्रभ नजर आ रहा है।
कहा जा रहा है की प्रदेश अध्यक्ष तक इस फैसले से आश्चर्यचकित हैं और कोई बड़ा फैसला वो ले सकते हैं और नैनीताल एवं उधमसिंहनगर के बड़े नेता-पदाधिकारी खुद इस फैसले से आश्चर्यचकित हैं। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट मूल कांग्रेस पार्टी की ही रही है तो ऐसे में कार्यकर्ता नाराज हो जाए तो कोई गुंजाइश नहीं बचती।
ऐसे में बड़ा मौका भाजपा के पास भी आ गया है जो विपक्ष को अपनी तरफ खींचने में ज़ोर आजमाइश करने में लगी हुई है।
अगर जल्द ठीक नहीं हुआ तो आपको नैनीताल.ऊधमसिंह नगर सीट से बड़े हैरानी भरे फैसले देखने को मिल सकते हैं। और कही उत्तराखंड में आधी कांग्रेस ही भाजपा में जाती ही दिखाई दें तो इसमें कोई हैरानी नहीं।
पार्टी से कई पदाधिकारी कांग्रेस छोड़ने का मूड बना चूके हैं, जिसमे दीपक बलूटिया जो 35 वर्षों से पार्टी से ही जुड़े हुए थे और हल्द्वानी में एक बड़ा चेहरा उभर रहे थे, वह अपना इस्तीफा आज ही सौंप चूके हैं। बाकी देखते हैं आने वाला समय बताएगा। किन्तु सच्चाई यह है कि कार्यकर्ताओं का मनोबल पूर्ण रूप से टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है की कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व से फैसले पर शीघ्र पुनर्विचार करने को कहा है