हल्द्वानी-मुनस्यारी हेली सेवा को मिल रहा है हेली टिकट की डिमांड हल्द्वानी मुनस्यारी रूट पर जबरदस्त तरीके से देखा जा रही है जहाँ हेली टिकट लेना मुश्किल पड़ रहा है और कई दिनों तक लगातार सीटें फुल दिखा रहा है, जबकि हेलिकॉप्टर द्वारा प्रतिदिन दो चक्कर लगाए जा रहे हैं। हालात तब हैं जब पर्यटन सीज़न अभी शुरू ही नहीं हुआ है और लोकल की इतनी तादात में बुकिंग करा रहे हैं।
सेवा संचालन शुरू करवाने की मांग हेतु विधायक श्री हरीश धामी द्वारा वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री से मिलकर बात की गई थी जो कि इससे पूर्व भी मुनस्यारी-धारचूला में हेलिकॉप्टर लगातार तैनात रहता था और उसको भी मुनस्यारी-धारचूला के लोगों द्वारा लगातार उपयोग किया जाता था। स्थानीय विधायक द्वारा लगातार हेली सेवा की मांग की गई थी, इसके पश्चात रूट स्वीकृत होने के बाद मुनस्यारी हेलीपैड तैयार होने पर हेली सेवा का संचालन निश्चित हो सका।
वे पिथौरागढ़ में हवाई सेवा के लिए भी लगातार प्रयासरत रहे। वे तब से लगातार इस मु्द्दे पर कोशिश कर रहे थे। अब जाकर हेली सेवा सुचारू संचालित होती दिख रही है। विधायक कहते हैं कि छोटे छोटे प्रयास से ही बड़ी सफलताएं मिलती है।सफलता कोई 1 दिन में नहीं मिल जाती। पूरा ज़ोर लगाने के बादजूद भी हेली सेवा संचालन में कई साल लग गए किंतु यह क्षेत्र के लोगों की जीत हुई है।
स्थानीय विधायक द्वारा लगातार ही इस मुददे को हर बार विधानसभा में रखा गया जिसके कारण सुचारु संचालन के साथ अत्यधिक डिमांड दिख रही है। स्थानीय विधायक श्री हरीश धामी द्वारा बताया गया है कि वह माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस रूट पर अतिरिक्त फेरे लगाए जाने की मांग देहरादून जाकर रखेंगे क्योंकि पर्यटन सीज़न में अत्यधिक डिमांड बढ़ेगी और हेली सेवा से सीमांत जनपद को एवं बुजुर्गों को अधिक लाभ मिल सके।
इसके साथ ही अधिक किराया होने से आमजन भी इसका प्रयोग कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार स्थानीय नागरिको को अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करें तथा दो सीट स्थानीय गरीबों-बीमार-बुजुर्ग-एवं महिलाओं के लिए आरक्षित रखने की बात रखेंगे तथा गरीबों-बीमार-बुजुर्ग-एवं महिलाओं के लिए निशुल्क सेवा हो। राज्य सरकार स्थानीय नागरिको को अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करें ताकि सच में आम आदमी भी इस उचित माध्यम से अपना इलाज आदी कार्यों के लिए शहरों से आ-जा सके।
स्थानीय विधायक श्री हरीश धामी ने बताया कि वह लगातार धारचूला में भी हेली सेवा प्रारंभ करने हेतु प्रयासरत हैं। हेलीपैड तैयार करने हेतु प्रशासन स्थान चयन करने में लगा हुआ है, किंतु उचित स्थान न मिलने की वजह से सेवा संचालन नहीं हो पाया है। इसके साथ ही वह गुंजी आदि कैलाश, कुटी, गर्ब्यांग,दारमा घाटी, जोलिंगकोंग आदि क्षेत्रों आदि क्षेत्रों में भी हेली सेवा संचालन की मांग शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री मंत्री के समक्ष रखेंगे।