Tue. Jul 1st, 2025

डीएवी पीजी कॉलेज विधि विभाग ने एलएलबी छात्रों के लिए एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया

डीएवी पीजी कॉलेज के विधि विभाग ने अपोलो इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके विधिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें कानून की मूलभूत जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार ने शिरकत की और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विधि के विद्यार्थियों की समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जो न केवल कानून के जानकार होते हैं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले भी होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता शिविर समाज और स्वयं की समझ को समृद्ध करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

विधि विभाग की अध्यक्ष डॉ. पारुल दीक्षित ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विधि के विद्यार्थी समाज में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। कानून की जानकारी होने से व्यक्ति आत्मरक्षा का सबसे मजबूत माध्यम प्राप्त कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर अध्ययन करने और न्यायप्रिय नागरिक बनने की अपील की।

शिविर में विधि विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कानून के व्यावहारिक पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्रोफेसर डॉ. विवेक त्यागी, जो अपने उत्कृष्ट शिक्षण कौशल और कानून के क्षेत्र में गहन ज्ञान के लिए जाने जाते हैं, ने भी अपने विचार साझा किए और छात्रों को प्रेरित किया। शिविर के समापन पर डॉ. विवेक त्यागी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिमा सिंह के निर्देशन में छात्र दीपक कोठारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एलएलबी के छात्र एन एस राणा, कुनाल सिंह, आयुष नेगी, अंकुश चौहान, प्रशांत बिष्ट, भानु प्रताप सिंह, चेतना घई, तानिया, नेहा खाती, मनीषा, सन्नी तिवारी, शिवम, हर्षित, मोहिना अंसारी, सुष्मित कौर, आर्यन शर्मा, शुभम जोशी,इकरा, हर्षिता सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे उत्साह से शिविर में भाग लिया और विधिक जागरूकता के महत्व को समझा।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *