Fri. Nov 29th, 2024

केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत का निधन

रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद रावत पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी, केदारनाथ से बीजेपी विधायक शैला रानी रावत का देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया ,केदारनाथ से भाजपा विधायक शैला रानी रावत का मंगलवार देर रात यहां मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना पार्टी और क्षेत्रवासियों के लिये अपूरणीय क्षति है. उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा.

रीढ़ की हड्डी में लगी थी चोट
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ॐ शांति!’ रावत पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं. रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘उत्तराखंड के केदारनाथ से भारतीय जनता पार्टी की विधायक शैला रानी रावत जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वे सदैव संस्कृति, समाज और क्षेत्र के उत्थान को समर्पित रहीं. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे.’

रावत ने 2012 में कांग्रेस के टिकट पर केदारनाथ सीट से चुनाव जीतकर पहली बार उत्तराखंड विधानसभा में जगह बनाई थी. हालांकि, 2017 में रावत चुनाव हार गई थीं, लेकिन 2022 में वह भाजपा के टिकट पर एक बार फिर केदारनाथ से विधायक निर्वाचित हुईं. रावत कांग्रेस के उन 10 विधायकों में शामिल थीं, जिन्होंने 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत कर दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे.

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *