नीलकंठ मंदिर से लौटते समय बिछड़ीं बुजुर्ग महिलाएं
हरियाणा के नौरंगाबाद गुर्जरों की ढाणी, तिलोडी से आईं तीन बुजुर्ग महिला कांवड़ यात्री—मेवा, बतासी और मिश्री—नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के बाद अपने 11 अन्य सहयात्रियों से बिछड़ गईं। नटराज चौक पर परेशान हालत में घूमती हुईं इन महिलाओं को ऋषिकेश पुलिस ने देखा और तुरंत मदद शुरू की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
महिलाएं अपने घर का मोबाइल नंबर, थाना या जिले की स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाईं। उन्होंने केवल अपने गांव का नाम बताया। कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने गूगल सर्च के जरिए उनके गांव और संबंधित थाने की जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने गांव के सरपंच से संपर्क कर पिकअप वाहन के चालक का नंबर प्राप्त किया। चालक ने बताया कि वह काफी समय से इन महिलाओं की तलाश कर रहा था।
सुरक्षित पुनर्मिलन
ऋषिकेश कोतवाली की गाड़ी से तीनों महिलाओं को आइडीपीएल पार्किंग में उनके वाहन तक पहुंचाया गया, जहां उनके सहयात्री मौजूद थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि बुजुर्ग महिलाओं को सुरक्षित उनके स्वजनों तक पहुंचा दिया गया है।