बहादराबाद थाना पुलिस अब उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने की कोशिश की थी। विधायक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने चौहान को फोन करके बताया था कि उनके ‘पिता’ अमित शाह ने उन्हें कुछ गंभीर मुद्दों पर चर्चा के लिए दिल्ली में बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने फोन पर बताया कि शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा को उत्तराखंड के लिए पार्टी पर्यवेक्षक बनाया है. जैसे ही विधायक ने हरीश नड्डा को फोन किया तो उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति चालबाज है।
बाद में जब उस व्यक्ति ने दोबारा फोन किया तो चौहान ने उसे बताया कि उसकी चाल का खुलासा हो गया है. इसके बाद उसने उससे पांच लाख रुपये देने को कहा और चेतावनी दी कि यदि वह असफल रहा तो कुछ सामग्री सोशल मीडिया पर साझा की जाएगी जिससे उसकी प्रतिष्ठा खराब हो जाएगी।
विधायक द्वारा जालसाज के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आगे कहा कि वे अब जालसाज की तलाश कर रहे हैं।