उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और डीडीहाट कांग्रेस के विधायक पद के प्रत्याशी रहे श्री प्रदीप पाल ने कहा की डीडीहाट की जनता भाजपा के कुशासन से परेशान हो चुकी है, डीडीहाट भाजपा को अपने 30 साल की उपलब्धि को बताना चाहिए। श्री प्रदीप पाल ने कहा की डीडीहाट की स्तिथि आज सबसे पिछड़े छेत्र से भी बदतर हो चुकी है, बुनियादि सुविधाओं के अभाव में यहा सिर्फ पलायन हो रहा है।
वर्तमान में भाजपा सरकार का डीडीहाट में 30 सालो से राज रहा है, तथा आज इनके पास गिनाने को एक भी काम नहीं है। यहां सिर्फ बीजेपी के कुछ नेताओ और ठेकेदारो का ही विकास हो सका, 03 बार सरकार होने के बावजूद भाजपा जिले के नाम पर केवल थगा है जबकी डीडीहाट जिला बनने से ही डीडीहाट में बेहतर योजनाएं बनने लगती। डीडीहाट एक समय अग्रणी छेत्रो में आता था किंतु डीडीहाट से पिछड़े छेत्र भी आज डीडीहाट से कई गुना आगे निकल चुके हैं।
डीडीहाट कांग्रेस के प्रत्याशी श्री चुफाल के प्रचार में लगातार दौरे कर रहे श्री पाल ने कहा कि इस बार परिवर्तन होकर रहेगा, जनता अब और धोखेबाजों को नहीं सहेगी।