होमस्टे संचालकों के व्यवसाय को बेहतर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के विभिन्न गांवों के होमस्टे संचालकों को दो चरणों में नौ दिवसीय होमस्टे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि प्रशिक्षण 16 से 24 अप्रैल तक दो चरणों में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में होमस्टे मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रमोशन, संचालन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, आतिथ्य और हाउसकीपिंग समेत अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन चंबा ब्लॉक के तिवाड़गांव, जाख, नागनी, बागी और आराकोट समेत कई गांवों के 14 होमस्टे संचालकों ने हिस्सा लिया, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।