Sat. Dec 20th, 2025

हेमंत गोनिया की पहल, अनाथ बच्चों को मिली आवश्यक सामग्री

समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर कई समाजसेवियों ने मिलकर दो अनाथ बहनों खुशी आर्य और मंजू आर्य को आवश्यक घरेलू सामग्री दान की। ये बच्चियां खमारी, भीमताल की निवासी हैं, जिनके माता-पिता का डेढ़ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। जंगल किनारे रहने वाली इन बच्चियों के लिए समाजसेवियों ने बड़ा संघर्ष किया है।

16 दिसंबर 2025 को काठगोदाम हेड़ाखान मार्ग पर ग्राम सभा ओखलढूंगा में संभल रेस्टोरेंट में एक सादे समारोह में यह सामग्री सौंपी गई। दान की गई सामग्री में चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप, सिलेंडर, बिस्तर, बर्तन, चादर, तकिया आदि शामिल थे।

इस अवसर पर समाजसेवी मुकुल शर्मा, दिग्विजय देव, अमित रस्तोगी, डॉ. गौरव सिंघल, डॉ. महेश शर्मा, डॉक्टर मोहन सती, डायरेक्टर बृजेश बिष्ट, मयंक शर्मा, भरत खाती, संतोष ब्लुटीया, बी.डी. छिमवाल, रेंजर नवीन कपिल, राजपाल लेधा, बजरंग मोटर्स के अशोक कटारिया, प्रत्यूष सिंह, रवि शंकर लोसाली सहित कई लोग उपस्थित थे।

ग्रामीणों में ध्यान सिंह नेगी, कैलाश सिंह संभल, शोबन सिंह संभल, लीला देवी, बसंती संभल, पूरन सिंह संभल, बहादुर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। सभी ने समाजसेवियों के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके अलावा, हेमंत गोनिया, कपिल कुमार तिलारा, ललित मोहन तिवारी, ललित मोहन बेलवाल और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर 20 हजार रुपये एकत्रित कर इन बच्चों के घर की टीन शेड छत भी डलवाई। बच्चों की पेंशन भी शुरू करवाई गई तथा शासन स्तर पर शिकायत कर हेमंत गोनिया ने उनकी जमीन उनके नाम पर करवा दी। जल्द ही इन्हें इंदिरा आवास भी उपलब्ध होगा।

पहले एक लड़की की नौकरी वात्सल्य योजना के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगाई गई थी, लेकिन वह नहीं गई। छोटी लड़की को हरमन माइनर स्कूल में बोर्डिंग एडमिशन कराने की कोशिश की गई, लेकिन बच्चों ने मना कर दिया।

समाजसेवी हेमंत गोनिया भीमताल क्षेत्र में पहले भी कई सामाजिक कार्य कर चुके हैं, जैसे स्कूलों में सामग्री वितरण और अन्य सहायता। यह कार्य सच्ची मानवता की मिसाल है।

आप भी इन बच्चों की मदद कर सकते हैं। संपर्क करें: हेमंत गौनिया, समाजसेवी/ RTI activist- 9897213226

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *