Thu. Sep 18th, 2025

गेहूं के ड्रम में छुपा खून का सबूत, पाटल से मासूम का गला काटने का सनसनीखेज खुलासा

हल्द्वानी के गौलापार में 10 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या मामले में पुलिस को एक और अहम सुराग मिला है। आरोपी निखिल जोशी ने रिमांड पर पूछताछ के दौरान कबूला कि उसने मासूम का गला पाटल से काटा और हथियार को गेहूं के ड्रम में छिपा दिया। मंगलवार को आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ड्रम से पाटल बरामद किया और उसे जेल भेज दिया।

वारदात का सिलसिला
4 अगस्त को मासूम की हत्या हुई थी। 5 अगस्त को उसका धड़ घर के पास मिला, जबकि 9 अगस्त को आरोपी की गोशाला से सिर और हाथ बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि गला काटने से पहले आरोपी ने मासूम का गला घोंटा था। गला काटते समय हाथ गलती से कट गया।

परिजनों के सामने बरामद हुआ हथियार
पुलिस हथियार बरामदगी के दौरान मासूम के चाचा और चचेरे भाई को आरोपी के घर लेकर गई। परिजनों ने हथियार देखकर संतोष जताया।

सीबीआई जांच की मांग पर अड़े परिजन
मृतक के पिता का आरोप है कि हत्या में आरोपी का पूरा परिवार शामिल है, लेकिन पुलिस सिर्फ निखिल को बचा रही है। उनका कहना है कि अमीर-गरीब के भेदभाव के कारण बाकी आरोपी छूट रहे हैं। परिवार और जन एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बुद्धपार्क में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *