कुमाऊं के करीब 44 डाक्टरों की ड्यूटी चार धाम यात्रा में लगाई गई है। इनमें कई विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। इसके अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ की भी वहां तैनात किया जाएगा। भीषण गर्मी के दौरान कुमाऊं में स्वास्थ्य सेवाओं के लड़खड़ाने की आशंका है।
ऐसे में अप्रैल से अगस्त आखिरी सप्ताह तक कुमाऊं के करीब 44 डाक्टरों की ड्यूटी चार धाम यात्रा में लगाई गई है। इनमें कई विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। इसके अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ की भी वहां तैनात किया जाएगा। भीषण गर्मी के दौरान कुमाऊं में स्वास्थ्य सेवाओं के लड़खड़ाने की आशंका है। मरीजों को डॉक्टरों के अभाव में काफी दिक्क्तें उठानी पड़ सकती हैं।
प्रभारी महानिदेशक सुनीता टम्टा की ओर से जारी सूची के मुताबिक चारधाम यात्रा में प्रदेश भर के अस्पतालों के 47 विशेषज्ञ और 140 सामान्य चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनको अप्रैल से 28 अगस्त तक चार धाम में अपनी सेवाएं देनी हैं।
किस जिले के कितने डॉक्टर देंगे सेवाएं
चंपावत….10 (चार विशेषज्ञ और छह सामान्य)
अल्मोड़ा…25 (इनमें तीन फिजिशियन शामिल हैं)
बागेश्वर…03 (आठ पैरा मेडिकल स्टाफ भी जाएगा)
यूएस नगर…01 (पैरा मेडिकल स्टाफ के नौ सदस्य)
नैनीताल…04 (ये चारों हैं विशेषज्ञ चिकित्सक
पिथौरागढ…01 (यह चिकित्सक लंबे समय हैं गैरहाजिर)