Sun. Jul 13th, 2025

डीएम ने नई टिहरी नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी का वेतन रोका

टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सख्त कदम उठाते हुए नई टिहरी शहर में बार-बार नाला जाम होने के मामले में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और कथित निष्क्रियता के लिए नगर पालिका परिषद नई टिहरी के एक वरिष्ठ अधिकारी का जुलाई माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। ज्ञात हुआ है कि नाला जाम की शिकायत मिलने पर उन्होंने 29 जून को नई टिहरी के नगर पालिका क्षेत्रों का निरीक्षण किया था और पाया था कि जलनिकासी व्यवस्था असंतोषजनक है, जिसके बाद उन्होंने ईओ से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, जो बंद मिला। यह तब है, जब डीएम ने सभी अधिकारियों को मानसून सीजन के दौरान 24 घंटे अपने फोन चालू रखने के सख्त आदेश दिए हैं। इसके बाद अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया और 28 जून से अब तक बिना सूचना के कार्यालय/मुख्यालय से अनुपस्थित हैं।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *