टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को लखवाड़ बांध प्रभावितों के साथ बैठक की। बैठक में परियोजना के लिए नई भूमि का अधिग्रहण, प्रभावितों की परिसंपत्तियों का सर्वेक्षण, कृषि मजदूरी में वृद्धि, रोजगार में आरक्षण और प्रभावितों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा समेत अन्य मुद्दे शामिल रहे। डीएम ने एसडीएम धनोल्टी को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर एक माह में परियोजना से जुड़े सभी स्थानों का सर्वेक्षण करने को कहा। इसके अलावा लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना का ठेका प्राप्त एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को विस्थापितों से संपर्क कर उन्हें कुशल और अकुशल कार्यों में नियुक्त करने और उनके बच्चों का साक्षात्कार लेने को कहा। बैठक में एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, एल-टी कंस्ट्रक्शन से वीएम श्रीवास्तव और लखवाड़ बांध प्रभावित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।