टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को पंपिंग और ग्रेविटी-फेड पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को ‘हर घर जल’ योजना में प्रमाणीकरण को 68 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। मिशन अमृत सरोवर की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों ने डीएम को बताया कि चरण-2 के कार्य के तहत सामुदायिक जल संचयन तालाब और मछली पालन तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें चमियाला में तीन, लंबगांव में एक और घनसाली में चार सेप्टिक टैंक शामिल हैं।