Thu. Oct 16th, 2025

दिल्ली और दून से विमानों की आवाजाही जारी, हेलिकॉप्टर सेवाएं ठप

रविवार को दिल्ली और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा सुचारु रूप से संचालित रही, लेकिन खराब मौसम के चलते हल्द्वानी और अल्मोड़ा रूट की हेलिकॉप्टर सेवाएं बाधित रहीं। इस वजह से इन रूटों के 20 से अधिक यात्रियों को हवाई सफर छोड़कर रोडवेज बसों और टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा।

दिल्ली-दून रूट पर 80 यात्रियों ने किया हवाई सफर
रविवार को दिल्ली और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए संचालित विमानों ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी। इस रूट पर मौसम अनुकूल रहने से 80 से अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा की सुविधा का लाभ उठाया।

हेलिकॉप्टर सेवा पर मौसम की मार
वहीं, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी और अल्मोड़ा के लिए चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवाएं खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गईं। यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बुकिंग कैंसिलेशन का संदेश मिला, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। कई यात्री बाद में वैकल्पिक सड़क मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना हुए।

प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी
एयरपोर्ट मैनेजर और सीडीओ डॉ. दीपक सैनी ने जानकारी दी कि मौसम अनुकूल न होने के कारण हेलिकॉप्टर सेवाएं स्थगित करनी पड़ीं। हालांकि, विमान सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम अनुकूल होते ही सभी सेवाएं नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *