देहरादून के आरटीओ में गुरुवार को पूरा दिन सर्वर ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन का टैक्स भरने परमिट व फिटनेस कार्य और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोग सुबह से ही आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाते रहे लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण कोई भी काम नहीं हो सका। दोपहर बाद सर्वर चालू नहीं होने से लोग लौट गए।
संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) देहरादून में सर्वर का दगा देना अब आम बात हो गई है। परिवहन विभाग निश्चिंत बैठा रहता है और आमजनता परेशान भटकती रही है। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। सुबह कार्यालय खुलते ही वाहन और सारथी साफ्टवेयर का सर्वर ठप पड़ गया। जिससे पूरा दिन कार्यालय में कोई काम नहीं हुआ।
तेज धूप और भारी उमस के बीच आमजन वाहन का टैक्स भरने, परमिट व फिटनेस कार्य और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पूरा दिन आरटीओ कार्यालय में इधर से उधर भटकते रहे। विभागीय अधिकारियों से भी परेशान लोगों ने मुलाकात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। दोपहर बाद भी सर्वर न चलने से मायूस लोग बिना काम कराए वापस घर लौट गए।