Tue. Sep 16th, 2025

कांग्रेस ने की निंदा, कहा- ‘नेता प्रतिपक्ष व साथियों पर हमला शर्मिंदगी भरा

नैनीताल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ हुई घटना के विरोध में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन आयोजित किए। देहरादून में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई से बचने का आरोप लगाया और सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने की चेतावनी दी।

नैनीताल घटना पर कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन ,देहरादून में भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश , सरकार की नाकामी जनता के सामने लाने की धमकी

नैनीताल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने पूरे उत्तराखंड में विरोध जताया। विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल के नेतृत्व में देहरादून में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला जलाया। राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष और उनके साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना शर्मनाक है, लेकिन सरकार ने अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता इस बात का संकेत है कि यह सब उसके संरक्षण में हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेंगे और सरकार की कमियों को जनता तक पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, धर्मपाल घाघट, महानगर अनुसूचित विभाग अध्यक्ष करन घाघट, विकास नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, संजय गौतम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *