हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएम हेल्पलाइन और सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एक तहसीलदार समेत पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनका जून माह का वेतन रोक दिया है। सोमवार को दोनों पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने कुछ कार्यालयों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों द्वारा की जा रही कॉल की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारी स्वयं फोन पर शिकायतकर्ताओं से बात करें और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें।