प्रतापनगर के कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कांग्रेस नेता महेश जोशी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर राज्य के आपदा प्रबंधन नियमों में संशोधन की मांग उठाई।
नेगी ने कहा कि वर्तमान मानक आपदा प्रभावितों की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मानकों के पुनर्निर्धारण पर जोर देते हुए कहा कि इससे पीड़ितों को त्वरित और पर्याप्त राहत मिल सकेगी।
केशव थलवाल प्रकरण में जांच की मांग
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नेगी ने लंबगांव निवासी केशव थलवाल प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और निष्पक्ष जांच से ही पीड़ितों को न्याय मिल सकता है।
कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार संवेदनशील रुख अपनाते हुए आपदा नियमों में जरूरी बदलाव करेगी और प्रभावितों को राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।