मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केदारनाथ धाम का दौरा किया जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किये। उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना की। अपने दौरे में सीएम ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की.
केदारनाथ में हेलीपैड पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे, आईजी पुलिस करण सिंह नगन्याल, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक विशाखा ने सीएम का स्वागत किया।
उन्होंने तीर्थ पुरोहितों और केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग से भी मुलाकात की। धामी ने तीर्थ पुरोहितों से चल रहे निर्माण कार्यों पर चर्चा की और उनके सुझाव मांगे।
उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्माण एवं पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जायें तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने पर विशेष जोर दिया जाये।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) योगेन्द्र सिंह, प्रभारी कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, विनोद शुक्ला, किशन बगवाड़ी, उमेश पोस्ती, केशव तिवारी सीएम के दौरे के मौके पर दिनेश बगवाड़ी समेत अन्य मौजूद रहे.