Fri. Dec 19th, 2025

सीएम धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, नीचता की प्रतिमूर्ति बन गई है पार्टी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की दिल्ली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कांग्रेस के रवैये को हताशा और निराशा का प्रतीक बताते हुए इसे नीचता की पराकाष्ठा करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि इससे देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

सोमवार को देहरादून में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के गरीब, वंचित और सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए आशा और विश्वास का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर मजबूत होकर उभरा है और ऐसे समय में कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति उसकी सोच को उजागर करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व में प्रधानमंत्री के विरोध की आड़ में राष्ट्रविरोधी मानसिकता दिखाई दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता निजी राजनीतिक स्वार्थ के चलते देश की उपलब्धियों को भी नकारने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसका जवाब जनता ने चुनाव में दिया।

धामी ने यह भी कहा कि कांग्रेस जिस दिशा में आगे बढ़ रही है, उससे वह स्वयं ही ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। उन्होंने महात्मा गांधी के उस कथन का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने भारत के कांग्रेस मुक्त होने की बात कही थी और कहा कि आज कांग्रेस के नेता स्वयं ही उस दिशा में काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस की बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से इस पर पलटवार की तैयारी की जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो सकती है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *