मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और किसान, कामगार व छोटे उद्यमी आत्मनिर्भर बनेंगे।
धामी ने चंपावत में आयोजित विधानसभा सम्मेलन में ₹115.23 करोड़ की 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत की पहचान “कमजोर देश” के रूप में थी, लेकिन अब भारत विश्व नेतृत्व की दिशा में अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून और नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का भारत हर मोर्चे पर सशक्त और आत्मनिर्भर बन रहा है।
युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का भरोसा
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। पेपर लीक प्रकरण पर सीबीआई जांच की सिफारिश सरकार की पारदर्शिता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सभी भर्ती परीक्षाएं तय कैलेंडर के अनुसार होंगी और पूरी निष्पक्षता से आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि अब तक 26,500 युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं, जबकि अगले एक वर्ष में 10,500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। एलटी शिक्षकों की नियुक्तियों के बाद अतिथि शिक्षकों को भी अपने कार्यस्थल पर बने रहने का आश्वासन दिया।
मदरसा बोर्ड होगा समाप्त, माध्यमिक बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में अब केवल वही मदरसे संचालित होंगे जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम अपनाएंगे। 1 जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 250 अवैध मदरसे बंद किए जा चुके हैं और 500 अवैध मजारें हटाई गई हैं।
धामी ने कहा कि प्रदेश को लैंड जेहाद, लव जेहाद और थूक जेहाद से पूरी तरह मुक्त कराया जाएगा। सरकार ने अब तक 9,000 एकड़ जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कराई है।
चंपावत में विकास की नई उड़ान
मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत-नेपाल व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बनबसा में 3.06 किमी लंबे ड्राई पोर्ट के निर्माण को पर्यावरण मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए 34 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरित की गई है। क्षतिपूर्ति स्वरूप 68 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शारदा रीवर फ्रंट और गोल्ज्यू कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट जिले में पर्यटन को नई दिशा देंगे।
छात्राओं के संग साझा किया भोजन, बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जीजीआईसी चंपावत में छात्राओं के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन (MDM) किया और उन्हें मेहनत से सफलता पाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं और भोजन माताओं को चॉकलेट वितरित की तथा व्यापारियों से जीएसटी दर में कमी से हुए लाभों पर चर्चा की।