Wed. Oct 15th, 2025

सीएम आवास कूच करते यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल गिरफ्तार

यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने सोमवार को देहरादून में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर यमुनोत्री विधानसभा की उपेक्षा और कानून-व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

रेंजर्स ग्राउंड से शुरू हुआ यह जुलूस दोपहर करीब तीन बजे हाथीबड़कला पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इस दौरान कुछ समर्थक बैरिकेड पर चढ़ने और पुलिस बसों के नीचे लेटने तक पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने विधायक सहित करीब 200 समर्थकों को हिरासत में लिया और बाद में रेंजर्स ग्राउंड व रिजर्व पुलिस लाइन में छोड़ दिया।

विधायक डोभाल ने कहा कि भाजपा सरकार यमुनोत्री विधानसभा की उपेक्षा कर रही है और आपदा प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और निर्दलीय होने के कारण उनकी आवाज दबाई जा रही है।

प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल, अजविन पंवार, कुंवर सिंह कख़्यारी, गंगाधर पंवार, सुरेंद्र सिंह कैंतुरा, मदन सिंह नेगी समेत कई नेता शामिल रहे।

मुख्यमंत्री आवास कूच को लेकर पुलिस सुबह से ही अलर्ट रही। जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही और एलआईयू की टीम लगातार जानकारी जुटाती रही।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *