Sat. Aug 2nd, 2025

चुनाव ड्यूटी पर जा रहे संविदा कर्मी की बाइक हादसे में दुखद निधन

त्यूणी में एक संविदा कर्मी शमशेर सिंह (28) की पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए देहरादून जा रहे दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर चकराता-त्यूणी-मसूरी हाइवे पर कंडोला के पास उनकी बाइक फिसलने से यह दुर्घटना हुई। पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में तैनात यह कर्मी, डेरसा खत देवघार तहसील त्यूणी का निवासी था और 24 जुलाई को मतदान कार्य के लिए प्रशिक्षण लेने जा रहा था।

हादसा दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ, जब शमशेर की बाइक संतुलन खोकर सड़क पर रपट गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस-108 और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों की मदद से उसे राजकीय अस्पताल त्यूणी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र राणा ने उसे मृत घोषित किया।

हादसे की जांच और कार्रवाई

नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा और राजस्व उपनिरीक्षक प्रभु सिंह चौहान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया। जांच में पता चला कि शमशेर ने हेलमेट नहीं पहना था, जो हादसे में जानलेवा साबित हुआ। नायब तहसीलदार ने कहा कि अगर हेलमेट लगा होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। डॉ. नरेंद्र राणा ने भी दोपहिया चालकों को सुरक्षा मानकों, खासकर हेलमेट पहनने की सलाह दी।

परिवार और प्रशासन का दुख

शमशेर की ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगी थी, और वह प्रशिक्षण के लिए देहरादून जा रहा था। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। राजस्व पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और स्पेशल रिपोर्ट उपजिलाधिकारी चकराता को सौंपी गई है। अधिकारियों ने हेलमेट के महत्व पर जोर देते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *