उत्तराखंड, ऋषिकेश पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिन्होंने कथित तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल शोरूम में तोड़फोड़ की थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वादी रणजीत सिंह, निवासी काली की ढाल, ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में उनके शोरूम में लूटपाट व तोड़फोड़ करने, उनके व उनके स्टाफ के साथ मारपीट करने तथा धार्मिक भावनाएं भड़काने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
सिंह ने आगे कहा कि पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है जबकि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.