हल्द्वानी में निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मेयर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता दोनों प्रत्याशियों के साथ मौजूद दिखे। दोनों पार्टी के नेताओं ने नामांकन के साथ-साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया।
नामांकन के दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के साथ अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला व अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे।वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सोएब अहमद ने भी नामांकन कराया है। उनके साथ सपा नेता मतीन सिद्धिकी भी मौजूद रहे।