Wed. Sep 17th, 2025

बंदरों ने ADGC के दफ्तर में मचाया हंगामा, फाइलें नष्ट कीं

जिला न्यायालय परिसर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (ADGC) भरत भट्ट के चैंबर में बंदरों ने जमकर हंगामा मचाया। ADGC भरत भट्ट ने बताया कि सुबह जब उन्होंने अपने चैंबर का दरवाजा खोला, तभी कई बंदर अंदर घुस आए। इन बंदरों ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों और फाइलों को फाड़कर नुकसान पहुंचाया, साथ ही चैंबर में रखे अन्य सामान को भी तहस-नहस कर दिया। इस घटना से न्यायालय परिसर में कार्यरत अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *