बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल में भूस्खलन से चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो गई है। भूस्खलन के कारण हाईवे पर पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई है। कई यात्रियों को रात वाहन में ही गुजारनी पड़ी। प्रशासन ने फंसे यात्रियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की है। बुधवार को भी दिनभर मार्ग खुलता और बंद होता रहा।
बुधवार को भी दिनभर खुलता और बंद होता रहा मार्ग, वैकल्पिक मार्गों पर भी परेशानियों का अंबार, पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण 50 मीटर हाईवे दलदल में तब्दील, फंस रहे वाहनों के पहिये ,गौचर, कमेड़ा, नगरासू से लेकर रुद्रप्रयाग तक बनी जाम की स्थिति, पुलिस को बहाना पड़ रहा पसीना.
बदरीनाथ हाईवे पर चटवापीपल में भूस्खलन थम नहीं रहा। यहां पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से मार्ग रातभर अवरुद्ध रहा। इस कारण पांच किमी क्षेत्र में यात्रियों और स्थानीय निवासियों के 200 से अधिक वाहन फंस गए।
कई यात्रियों को रात वाहन में ही गुजारनी पड़ी। इस दरमियान प्रशासन ने फंसे यात्रियों के लिए गौचर मैदान और चटवापीपल में आसपास के ढाबा संचालकों के सहयोग से भोजन आदि की व्यवस्था की। बुधवार को भी दिनभर मार्ग खुलता और बंद होता रहा।