Fri. Dec 26th, 2025

अंकिता हत्याकांड उर्मिला के आरोपों पर दून पुलिस की जांच, ब्लैकमेलिंग की भी पड़ताल

Oplus_131072

अजय सिंह ने जांच अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उर्मिला सनावर के सभी पुराने सोशल मीडिया वीडियो, उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों और हालिया आरोपों की गहन जांच की जाए। पूर्व विधायक सुरेश राठौर को अपना पति बताने वाली उर्मिला पर अंकिता भंडारी हत्याकांड की आड़ में ब्लैकमेलिंग, अश्लील सामग्री फैलाने और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भड़काने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

दून पुलिस के अनुसार, मामले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आपराधिक इस्तेमाल, ब्लैकमेलिंग और जनभावनाएं भड़काने जैसे एंगल सामने आए हैं, इसलिए हर पहलू की जांच आवश्यक है। सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ के बाद जल्द ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

नेहरू कॉलोनी पुलिस इस मामले में सहारनपुर पुलिस से भी संपर्क कर रही है। सहारनपुर में उर्मिला के खिलाफ पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ द्वारा पहले से एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा, आरती गौड़ ने बुधवार को नेहरू कॉलोनी थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया है।

आरती का आरोप है कि पूर्व में दर्ज मुकदमे के चलते उर्मिला उनके खिलाफ लगातार आपत्तिजनक और भड़काऊ वीडियो बना रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी जा रही है और मानसिक दबाव बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रयास किया जा रहा है।

वायरल ऑडियो-वीडियो की होगी फॉरेंसिक जांच

सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर वायरल हो रहे ऑडियो-वीडियो के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस इन वायरल सामग्री को जांच का हिस्सा बनाते हुए एफएसएल लैब भेजने की तैयारी कर रही है।

नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के अनुसार, मामले की जांच जारी है और ऑडियो-वीडियो की तकनीकी व फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि आरोपों की सत्यता स्पष्ट हो सके।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *