यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शहर में ई रिक्शा और ई आटो के संचालन के लिए 16 रूट तय कर दिए हैं। रूट निर्धारित करने के साथ ई रिक्शा और आटो को कलर भी आवंटित किए गए हैं। नई व्यवस्था के तहत हाईवे पर अब ई-रिक्शा व ई- ऑटो नहीं दौड़ेंगे।यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शहर में ई रिक्शा और ई ऑटो के संचालन के लिए 16 रूट तय कर दिए हैं। रूट निर्धारित करने के साथ ई रिक्शा और ऑटो को कलर भी आवंटित किए गए हैं।
नई व्यवस्था के तहत हाईवे पर अब ई-रिक्शा व ई-ऑटो नहीं दौड़ेंगे। ई-रिक्शा व ई-ऑटो को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यह व्यवस्था तय की गयी है।
एसपी क्राइम व ट्रैफिक पंकज गैरोला ने नई व्यवस्था की दी जानकारी
एसपी क्राइम व ट्रैफिक पंकज गैरोला ने सीसीआर में ई-रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक में नई व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पर ई रिक्शा चलता पाए जाने पर उसे सीज कर दिया जाएगा।
उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-रिक्शा चालकों के पास सभी कागजात होने चाहिए। कागजात पूरे नहीं होने पर रिक्शा को सीज कर दिया जाएगा।
जीरो जोन अपर रोड़ पर चेकिंग के दौरान बिना पास के कोई ई रिक्शा नहीं चल सकेगी। यदि बिना पास के ई रिक्शा का संचालन किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
सभी ई-रिक्शा पर रूट चार्ट व रेट लिस्ट चस्पा की जाए। जिससे बाहर से आने वाले यात्रीयों से मनमाना किराया न वसूला जा सके।
वन-वे प्लान के अनुरूप ही ई रिक्शा का संचालन किया जाए। वन वे प्लान का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ई- रिक्शा संचालन को निर्धारित किए गए रूट व कलर कोड
- रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चौक-वाल्मीकि चौक पोस्ट आफिस तिराहा जूना अखाड़ा-गुजरांवाला चौक-पीलीभीत हाउस तुलसी चैक देवपुरा चैक रेलवे स्टेशन तक (लाल)
- रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति चौक वाल्मीकि चौक गुजरांवाला चैक ललतारौपुल के बांएं से रोड़ीबेलवाला तक (पीला)। वापसी-रोड़ीबेलवाला-अलकनंदा तिराहा बैरागी कैंप गेट- शंकराचार्य चौक -तुलसी चौक-देवपुरा चौक- रेलवे स्टेशन तक।
- रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति-तुलसी चैक शंकराचार्य चौक-कनखल तक। वापसी-कनखल-शंकराचार्य चैक- तुलसी चौक -देवपुरा चैक-रेलवे स्टेशन तक (हरा)
- रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चैक- तुलसी चैक- देवपुरा चैक- ऋषिकुल तिराहा। वापसी-ऋषिकुल तिराहा- देवपुरा चैक- रेलवे स्टेशन तक (गहरा नीला)
- पोस्ट ऑफिस तिराहा- जूना अखाड़ा- गुजरावाला-पीलीभीत-तुलसी चैक देवपुरा चैक रेलवे स्टेशन-शिवमूर्ति चैक- पोस्ट ऑफिस तिराहा तक (बैंगनी)
- पोस्ट ऑफिस तिराहा-ब्रहमपुरी तिराहा-बिल्केश्वर मंदिर तिराहा- भगतसिंह चैक तक। वापसी-भगतसिंह चैक-बिल्केश्वर मंदिर तिराहा ब्रहमपुरी तिराहा पोस्ट ऑफिस तिराहा (काला)
- रजिस्ट्री तिराहा- जूना अखाड़ा- गुजरावाला चैक -ललतारौपुल के बांये से रोड़ीबेलवाला-अलकनन्दा तिराहा-बैरागी कैम्प गेट से बैरागी कैम्प होते हुए कनखल तक। वापसी इसी मार्ग से (सफेद)
- भीमगौड़ा- सूखीनदी- करपात्री तिराहा-पावनधाम-पुराना एआरटीओ चैक-भारतमाता मंदिर तक। वापसी इसी मार्ग से (भूरा)
- भीमगौड़ा- सूखीनदी-दूधाधारी तिराहा से सर्विस लेन होते हुए सप्तऋषि तक। वापसी इसी मार्ग से (गुलाबी)
- रोडीबेलवाला -अलकनन्दा तिराहा-बैरागी कैम्प गेट- शंकराचार्य चैक-तुलसी चैक देवपुरा चैक रेलवे स्टेशन- शिवमूर्ति चैक- बाल्मिकी चैक- ललतारौपुल से बांये होते हुए रोड़ीबेलवाला तक। (आसमानी नीला)
- कनखल देशरक्षक-सिंहद्वार -शिवमूर्ति चैक से बांये होते हुए आर्यनगर चैक रेल चैकी तक। वापसी इसी मार्ग से (नारंगी)
- जटवाड़ा पुल-कोतवाली ज्वालापुर-दुर्गा चैक -आर्यनगर चैक- शंकर आश्रम तिराहा-रानीपुर मोड़- ऋषिकुल तिराहा तक। वापसी इसी मार्ग से (सफेद/ काला)
- जटवाड़ा पुल-दुर्गा चैक- रेल चैकी रेलवे स्टेशन ज्वालापुर-भगतसिंह चैक-टिबड़ी -हिलबाईपास-बिल्केश्वर मंदिर तिराहा तक। वापसी इसी मार्ग से (लाल/ हरा)
- सिडकुल-शिवालिक नगर चैक -भगतसिंह चैक तक वापसी इसी मार्ग से (नीला/ पीला)
- कनखल-रामदेव पुलिया -प्रेमनगर आश्रम चैक-रानीपुर मोड -भगतसिंह चैक तक। वापसी इसी मार्ग से (गुलाबी/ बैंगनी)
- जगजीतपुर-बुढीमात्ता तिराहा -देशरक्षक सिंहद्वार-शंकर आश्रम तिराहा तक। वापसी इसी मार्ग से (सुनहरा)