Fri. Nov 29th, 2024

पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पलटी, नौ घायल 18 लोग थे सवार

श्रद्धालुओं को लेकर पूर्णागिरि जा रही मैक्स वाहन ओवर टेक करने के प्रयास में रेलिंग से टकराकर सड़क में पलट गई। इससे मैक्स सवार 18 श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। 

पिथौरागढ़ हाइवे पर ककराली गेट के पास श्रद्धालुओं से भरा मैक्स वाहन ओवर टेक करने के प्रयास में रेलिंग से टकराकर सड़क में पलट गई। इससे सवारियों में कोहराम मच गया। आस पास के लोगों ने तत्काल घायलों को वाहन से निकाला। नौ घायलों काे उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों टीम घायलों के इलाज में जुटी रही। सभी श्रद्धालु यूपी के जिला कासगंज के आपस में रिश्तेदार और परिचित हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पिथौरागढ़ हाइवे पर ककराली गेट तड़ागी पेट्रोल पंप के पास मैक्स संख्या यूके03टीए 0170 का चालक मां पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं को लेकर ठूलीगाड़ को जा रहा था। इस बीच श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस संख्या यूके 07पीए3476 के आगे जाने पर मैक्स चालक ने ओवर टेक करने का प्रयास किया। इस पर मैक्स का पिछला हिस्सा बस से टकरा गया और मैक्स रेलिंग तोड़कर सड़क में पलट गई। इससे मैक्स सवार 18 श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और मैक्स से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही एसएसआई बीएस बिष्ट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा और बस और मैक्स को कब्जे में लिया। चिकित्सक डा. आफताब अंसारी ने भी कुछ गंभीर घायलों को अपने वाहन से उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों की टीम के साथ सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी इलाज में जुटे। घायलों मेें कासंगज निवासी सुशीला देवी (55) पत्नी स्व. दिनेश चंद्र, दिनेश राजपूत (35) पुत्र प्रेम राज सिंह, मानवती( 60 ) पत्नी प्रेम राज सिंह, रामबेटी(50) पत्नी दीपक सिंह, कृष्णा ( 8 ) पुत्र दिनेश कुमार, रुबी (32) पत्नी दिनेश कुमार, राकेश( 34) वर्ष पुत्र गोपी चंद, शिखा (14 )पुत्री अवधेश पाल, वंशिका (14)पुत्री सौराज सिंह का इलाज किया गया। सीएमएस ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है। उनकी हालत में सुधार है। श्रद्धालुओं ने बताया कि वह कासगंज से दोपहर स्टेशन पर पहुंची मेला स्पेशल ट्रेन से आए और नगर से मैक्स वाहन में बैठ कर मां पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे थे। बताया गया कि मैक्स वाहन चालक हादसे के बाद माैके से गायब हो गया। एसएसआई बिष्ट ने बताया कि जांच की जा रही है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *