Thu. Nov 21st, 2024

सीएम धामी ने ली बैठक, कहा-पंजीकरण होने पर ही यात्रियों को चेक प्वाइंट से आगे जाने दें

मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारोंधामों में प्रतिदिन के लिए जो क्षमता निर्धारित की गई है, उसके अनुसार ही दर्शन के लिए भेजे जाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए शासन और पुलिस के अधिकारियों को सड़क से ग्राउंड जीरो पर यात्रा की व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को ताकीद किया कि वे यातायात व भीड़ प्रबंधन के लिए स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने रजिस्ट्रेशन होने पर ही यात्रियों और श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर बने चेक प्वाइंट से आगे जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। सीएम ने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चारोंधामों में 31 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था स्थगित रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारोंधामों में प्रतिदिन के लिए जो क्षमता निर्धारित की गई है, उसके अनुसार ही दर्शन के लिए भेजे जाएं। रजिस्ट्रेशन की व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाया जाए। श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन होने पर ही चेक प्वाइंट से आगे जाने दें। परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से चेक पोस्ट पर चेकिंग करने के निर्देश दिए। कहा, चारधाम के मार्गों के एंट्री प्वाइंट एवं विकासनगर, यमुना पुल क्षेत्र, धनोल्टी, सुवाखोली में भी सख्ती से चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इन स्थलों पर यात्रियों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। कहा, चारधाम यात्रा प्रदेश की लाइफ लाइन है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *