Fri. Dec 26th, 2025

नैनीताल के जंगल में तेंदुए का कहर, महिला की दर्दनाक मौत

नैनीताल जिले के धारी विकासखंड स्थित तल्ली दीनी गांव में तेंदुए के हमले में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है।

जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर भीमताल–शहर फाटक मार्ग के समीप, सड़क से लगभग चार किलोमीटर अंदर बसे तल्ली दीनी गांव में शुक्रवार सुबह यह दर्दनाक घटना हुई। गांव निवासी गोपाल सिंह बर्गली की पत्नी हेमा घर के पास जंगल में पशुओं के लिए पत्ते लेने गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।

महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हेमा के देवर ने तेंदुए को महिला को घसीटते हुए देखा और शोर मचाकर तथा पत्थर फेंककर उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ महिला को जंगल की ओर ले गया और ओझल हो गया।

सूचना मिलने पर ग्रामीणों और स्वजनों ने जंगल में खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद महिला का शव बरामद कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार, एसडीओ और वन क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एसडीओ ममता चंद ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है। मुआवजे की प्रक्रिया, सैंपलिंग और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुए को आदमखोर घोषित कर पकड़ने या मारने की मांग की है।

घटना के बाद धारी ब्लॉक क्षेत्र में तेंदुए के बढ़ते आतंक को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष और डर बना हुआ है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *