जनपद देहरादून में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत विधानसभावार चल रहे मैपिंग कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मैपिंग कार्यों को तेज गति से और तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम 50 प्रतिशत से अधिक मैपिंग लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाना अनिवार्य है। इससे मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और भरोसेमंद बनाना है।
बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और फील्ड स्टाफ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रगति की नियमित एवं दैनिक समीक्षा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, मैपिंग कार्य के दौरान यदि कोई समस्या या बाधा आती है तो उसकी जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को देने के निर्देश दिए गए।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरगिरि, निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी. त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डयाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जनपद के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक से जुड़े।
