Fri. Jan 30th, 2026

सेलाकुई में परफ्यूम फैक्ट्री धधकी, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

देहरादून जिले के विकासनगर स्थित सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को बालाजी परफ्यूम बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के उद्योगों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों को भी सतर्क रखा गया है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि आग से कंपनी को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।

नोट: यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है। जैसे-जैसे नई जानकारी प्राप्त होगी, पाठकों को तुरंत अवगत कराया जाएगा।

By PAL

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *