उत्तराखंड पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। प्रदेशभर में चल रहे सघन अभियान के बीच यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
36 लाख की हेरोइन बरामद — दो नशा तस्कर गिरफ्तार
एएनटीएफ और थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात अभियान चलाकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 123 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई गई है।
‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर एएनटीएफ प्रदेशभर में नशे की तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में 12 नवंबर की रात को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में दबिश देकर दो अभियुक्त—
- अब्बास (35 वर्ष)
- मोहम्मद सावेज (27 वर्ष)
—को गिरफ्तार किया गया।
बरेली से लाते थे हेरोइन, देहरादून में कॉलेज छात्रों को बेचते थे
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे यह हेरोइन बरेली के जाकिर नामक सप्लायर से लाते थे और देहरादून तथा आसपास के क्षेत्रों में छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचते थे। विशेषकर कॉलेज छात्रों और युवाओं को निशाना बनाकर तस्कर अच्छा मुनाफा कमाते थे।
आगे की कार्रवाई जारी
एएनटीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम अब सप्लायर और नेटवर्क की अन्य कड़ियों की जांच में जुटी है।
