Wed. Nov 12th, 2025

चमोली में बड़ा हादसा वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत दो घायल

जिले के गड़कोट क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मींग गदेरा–हंसकोटी–खैनोली मोटर मार्ग पर एक बुलेरो टैक्सी अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजस्व उपनिरीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे मींग गदेरे से गड़कोट की ओर आ रही बुलेरो टैक्सी लैलाछीना तोक के पास खाई में गिर गई। हादसे में प्रकाश सिंह (35 वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी ग्राम गड़कोट की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, वाहन में सवार दर्शन सिंह (36 वर्ष) और विक्रम सिंह (26 वर्ष) पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी ग्राम ग्वाड़ लगा गड़कोट, गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले कुलसारी पहुंचाया गया। वहां से विक्रम सिंह को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जबकि दर्शन सिंह को कर्णप्रयाग उपजिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवीन डिमरी ने बताया कि दोनों घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।

हादसे की खबर से पूरे गड़कोट और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा और ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *