राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी उत्तराखंड दौरे को देखते हुए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाते हुए ड्रोन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं।
शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) अभिनव कुमार ने देहरादून और हरिद्वार जनपदों में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों को रिजर्व पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग दी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और अपने कर्तव्यों का निष्ठा व अनुशासनपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेशन ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्रीफिंग के दौरान एडीजी अभिनव कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों — चाहे वर्दी में हों या सादे कपड़ों में — की पहचान की जाए और उनके ड्यूटी कार्ड की जांच की जाए। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने निर्धारित स्थल को छोड़कर अन्यत्र एकत्रित न हो।
प्रशासन ने राष्ट्रपति के भ्रमण और प्रवास के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के सख्त पालन के निर्देश दिए हैं। देहरादून और हरिद्वार में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। पुलिस टीमों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
