Tue. Oct 14th, 2025

हाथियों की लगातार मौत से हरिद्वार वन विभाग में चिंता

हरिद्वार वन प्रभाग में चार दिनों के भीतर दो हाथियों की मौत से हड़कंप मच गया है। 26 सितंबर को खानपुर रेंज के रसूलपुर बीट और 29 सितंबर को शाह मंसूर बीट में हाथियों के शव मिले।

रसूलपुर में मिले हाथी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, जिसके चलते उसके आंतरिक अंगों के सैंपल आईवीआरआई बरेली और भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजे गए हैं। आसपास के जलस्रोतों से भी पानी के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं।

वहीं शाह मंसूर में खेत में करंट लगी तारबाड़ (इलेक्ट्रिक फैंसिंग) के चलते हाथी की मौत हुई। इस मामले में खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि जंगल से सटे इलाकों में अवैध इलेक्ट्रिक फैंसिंग को हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। मामले की जांच एसडीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *