बाबा तरसेम कुर्सी पर बैठे थे तभी बाइक पर दो युवक उनकी ओर आए जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक पीछे बैठे युवक ने एक गोली उनके सीने में दाग दी। बाबा लहूलुहान हालत में बचने के लिए भागे तभी बाइक मोड़कर उनके सामने लाकर हत्यारे ने दूसरी गोली दागी और फरार हो गए। नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर पेशेवर माने जा रहे हैं। उन्होंने पूरी प्लानिंग से पहले रेकी कर डेरे की गतिविधियों को परखा और मौका ताककर पांच सेकेंड में बाबा पर दो गोलियां दागकर राइफल लहराते भाग गए। पूरी घटना में बड़ा सवाल कानून व्यवस्था पर उठ रहा है।
चुनाव में तमाम सख्ती के बावजूद शूटर क्षेत्र में न सिर्फ दाखिल हो गए बल्कि कईं दिन रैकी कर उनके मंसूबे कामयाब भी हो गए। एक और सवाल कि राइफल और बाइक बदमाश लेकर आए थे या फिर क्षेत्र से ही उन्हें मुहैया कराई गई थी। इन सवालों के बीच पुलिस, एसओजी, एएनटीएफ और एसटीएफ हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।
नानकमत्ता में हुए बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज में बेहद आराम से बाइक सवार बदमाश डेरे में दाखिल हो रहे हैं। बाइक जैसे ही डेरे के भीतर कुर्सी पर बैठे बाबा के पहुंची तो पीछे बैठे बदमाश ने हाथ में पकड़ी राइफल से उन पर गोली दाग दी। बाबा जमीन पर गिरते हैं और फिर बाबा की कुर्सी के पीछे से बाइक घुमाकर बदमाश दूसरी गोली उन पर दागता है। इसके बाद बदमाश आराम से बाइक पर भाग जाते हैं। भागते समय उनकी बाइक के पीछे बैग बंधा हुआ दिखाई दे रहा है।