Wed. Sep 17th, 2025

नंदा देवी महोत्सव का आगाज, श्रद्धालुओं का दल कंदली वृक्ष लाने चोपड़ा गया

नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित 123वें नंदा देवी महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। सभा परिसर में पूजा-अर्चना के बाद सांसद अजय भट्ट और विधायक सरिता आर्य ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। श्रद्धालुओं ने ध्वज-निशान के साथ बाजार भ्रमण किया और कंदली वृक्ष लाने के लिए चोपड़ा ज्योलीकोट रवाना हुए। शुक्रवार को कंदली वृक्ष के शहर आगमन पर भव्य स्वागत होगा।

प्रमुख आयोजन

  • पूजा-अर्चना: आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने विधिवत पूजा संपन्न कराई।
  • उद्घाटन: सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्य, पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन किया।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम: बाल कलाकारों ने गणेश वंदना और नंदा-सुनंदा स्तुति प्रस्तुत की।
  • पौधरोपण: यशपाल रावत द्वारा दिए गए 21 पौधों की पूजा कर चोपड़ा में रोपण के लिए ले जाया गया।
  • बाजार भ्रमण: ढोल-नगाड़ों और छोलिया नृत्य के साथ भक्तिमय माहौल बना।

श्रद्धालुओं का दल कंदली वृक्ष लाने के लिए चोपड़ा ज्योलीकोट रवाना हुआ। इस दौरान एसपी प्रकाश चंद्रा, सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, और अन्य उपस्थित रहे।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *