Sat. Aug 2nd, 2025

परिवार में मातम,जहरीले मशरूम ने ली लोकगायक की बहन और नानी की जान

पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। धापा गांव निवासी कुमाऊंनी लोकगायक गणेश मर्तोलिया की बहन दीया (28) और नानी कुंती देवी (70) की जंगली मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात दोनों ने खाने में जंगली मशरूम की सब्ज़ी का सेवन किया था। इसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुनस्यारी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया।

रविवार को भी दीया की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) भेजा गया। रविवार शाम दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने दम तोड़ दिया।

सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की पुष्टि कोतवाल राजेश कुमार ने की है।

गौरतलब है कि गणेश मर्तोलिया न सिर्फ एक प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक हैं, बल्कि वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), हल्द्वानी में कार्यरत भी हैं। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *