पंचायत चुनावों को देखते हुए गुरुवार देर रात देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने एक वाहन से 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक कार की तलाशी के दौरान डायनामाइट के पाँच डिब्बे मिले, जिनका कुल वजन 125 किलोग्राम था। पूछताछ के दौरान वाहन में सवार व्यक्ति विस्फोटक सामग्री के वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत करने में असफल रहे।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के रिंकू (37, बलंग गाँव, शिमला), रोहित सिंह (19, रोनाहट गाँव, सिरमौर) और सुनील (38, सैदोली गाँव, शिमला) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ त्यूणी थाना में विस्फोटक अधिनियम, 1884 की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वाहन (एचपी 09सी 9788) की तलाशी में पुलिस को दो डेटोनेटर बॉक्स, लाल रंग की तार की एक रोल और नीले रंग के फ्यूज कॉर्ड का एक बंडल भी मिला। एसएसपी ने बताया कि मामले की जाँच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह विस्फोटक सामग्री कहाँ ले जाई जा रही थी और इसका क्या उद्देश्य था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।