सैंज स्थित पायलट बाबा आश्रम के संरक्षक मनोज कुमार परिहार और प्रबंधक चेतन गिरी महाराज पर दो जुलाई को हुए जानलेवा हमले के मामले में मनेरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मनेरी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, तीन स्थानीय लोगों राजेश रावत, प्रमोद रावत और प्रीति सिंह ने आश्रम के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को निशाना बनाकर पत्थर और टाइल के टुकड़े फेंके थे, जिससे परिहार के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। मनेरी थाना प्रभारी मनोज असवाल ने बताया कि आरोपी तीनों को पकड़ने के लिए गठित पुलिस टीम ने उनमें से एक राजेश रावत (40) निवासी गांव कुमाल्टी (लाता) को सैंज से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य दो की तलाश की जा रही है।