शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उत्तरकाशी जिला पुलिस जिले भर में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। इस पहल के तहत बड़कोट पुलिस ने एक कथित तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। बड़कोट थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि उन्होंने खराड़ी स्थित एक होटल के पास बड़कोट के स्यालना निवासी प्रेम लाल (38) को रोका था। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 45 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मिली। पूछताछ के दौरान वह शराब रखने के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसके खिलाफ बड़कोट थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया।