विद्यालयी शिक्षा विभाग ने ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) की रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करने के लिए विभाग ने कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग से संपर्क किया था, जिसके बाद शासनादेश में मामूली संशोधन कर आवेदकों की समस्या का समाधान कर दिया गया है। मंत्री ने पुष्टि की कि संशोधित शासनादेश के अनुसार ही नई भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदकों के लिए प्रयाग पोर्टल सात दिन की अवधि के लिए फिर से खोल दिया गया है। रावत ने बताया कि बीआरपी और सीआरपी के 955 रिक्त पदों पर बीआरपी और सीआरपी की भर्ती की जाएगी। मंत्री ने बताया कि बीआरपी और सीआरपी की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी और दावा किया कि दो सप्ताह के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि बीआरपी और सीआरपी की नियुक्ति से राज्य के विद्यालयों में निगरानी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रावत ने कहा कि नई नियुक्तियों से सैकड़ों शिक्षकों को अपने विद्यालयों के लिए कार्यमुक्ति मिलेगी, जिससे राज्य के विद्यालयों में शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में सुधार आएगा।