उत्तराखंड में जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने राजस्व, पुलिस, आबकारी एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को अफीम की खेती पर प्रभावी रोक लगाने के लिए संभावित क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के आसपास सिगरेट, गुटखा व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। मेडिकल स्टोरों पर भी कड़ी नजर रखी जाए, ताकि अवैध मादक पदार्थ न बिकें। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया।