विधायक ममता राकेश और रवि बहादुर ने उठाया राज्य में नैतिक शिक्षा के विषय को अनिवार्य करने का महत्त्वपूर्ण मुद्दा, शिक्षा मंत्री ने तत्काल इसपर कार्य करने का आश्वासन दिया
विधायक ममता राकेश और विधायक रवि बहादुर ने राज्य में नैतिक शिक्षा के विषय को अनिवार्य करने का मुद्दा उठाया, राज्य की गिरती शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के सभी विधायकों के साथ ही सत्ता पक्ष ने भी गंभीर समस्या के विषय उठाए, नैतिक शिक्षा की अनिवर्यता के विषय को लेकर सभी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है क्योंकि उसके अभाव में विद्यार्थी का जीवन अंधकर्मय हो रहा है| विधायकों ने चिंता व्यक्त की है कि बच्चे के पास आज ज्ञान तो बहुत आ गया है परंतु नैतिक शिक्षा के अभाव में लोगों के मन और विचारो की सुद्धता पर आंच जरूर आती है जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने इस विषय पर तत्काल कार्य करने का भरोसा सदन को दिया है|